लखनऊ। दुनिया को हंसाने वाला आज सबको रुलाकर चला गया। फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। राजू कार्डिएक अरेस्ट के बाद पिछले 41 दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। कभी खबर आती कि उन्हें होश आ गया है तो कभी पता चलता कि उन्होंने हाथ हिलाकर खुद की सलामती का इशारा किया है, लेकिन अफसोस कि वो अपने फैंस को रोता हुआ छोड़कर चले गए। स्टैंड अप कॉमेडी में एक नया आयाम लिखने वाले राजू श्रीवास्तव के ऐसे चले जाने से कॉमेडी जगत ने ऐसा हीरा खो दिया है जिसकी भरपाई कर पाना असंभव है।
राजू के निधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि अपनी अभिनव कला दक्षता द्वारा जीवनपर्यंत सभी का मनोरंजन करने वाले श्री राजू श्रीवास्तव जी का निधन अत्यंत दुःखद है। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, श्री राजू श्रीवास्तव जी ने हास्य कला की विधा को अपनी प्रतिभा एवं मेहनत से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के माध्यम से प्रदेश की परंपरागत कला की विधाओं के उत्थान में उनका सराहनीय योगदान रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए लेकिन वह वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया और ट्वीट कर कहा, ‘सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया. उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति शांति।’