Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी ने दिए संकेत- आजमगढ़ का नाम होगा आर्यमगढ़

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ का नाम बदलने के संकेत दिए हैं। रविवार को आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ के पक्ष में प्रचार करने आए सीएम योगी ने कहा कि आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने की प्रक्रिया के साथ जुड़ने का अवसर आपके पास आया है। चूकिएगा मत!

मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रदेश की जनता ने चार बार बसपा और तीन बार सपा को सत्ता में आने का अवसर दिया लेकिन सपा और बसपा ने उसे धोखा दिया है. इन लोगों का विकास का कोई एजेंडा नहीं है.” उन्होंने अनुरोध किया “आजमगढ़ को आतंकवाद का गढ़ मत बनने दीजिए, आजमगढ़ को विकास के माध्‍यम से आर्यमगढ़ बनाने की प्रक्रिया से जोड़ने आया हूं, आप अवसर को चूकिएगा मत, ईश्वर ने आपको एक अवसर दिया है.”

बता दें कि यूपी की सत्ता संभालने के बाद सीएम योगी ने कई जिलों के नाम बदल दिए। इनमें इसमें इलाहाबाद को प्रयागराज, मुगलसराय को दीनदयाल उपाध्याय नगर, फैजाबाद को अयोध्या करना शामिल है.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH