NationalTop NewsUttar Pradesh

MLC चुनाव में मिली जीत से गदगद सीएम योगी, पीएम मोदी को दिया इसका श्रेय

लखनऊ। एमएलसी चुनाव में BJP की बड़ी जीत पर योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। योगी ने ट्विटर पर लिखा, ”आज उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में बीजेपी की प्रचण्ड विजय ने पुनः स्पष्ट कर दिया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश की जनता राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन के साथ है।”

विधान परिषद की 36 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में बीजेपी ने 33 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ बीजेपी ने इतिहास रच दिया है। ऐसा पहली हो रहा है जब विधानसभा के साथ-साथ किसी पार्टी को विधान परिषद में भी बहुमत हासिल हुआ है। जीतने वालों की फेरहिस्त में उत्तर प्रदेश की राजनीति के बड़े बड़े दिग्गजों के नाम शामिल है।

वाराणसी से बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह निर्दलीय उम्मीदवार होकर जीत दर्ज करने में कामयाब रही हैं, वहीं आजमगढ़ से विक्रांत सिंह रिशू की झोली में भी जीत की खुशी आई है. इसके अलावा प्रतापगढ़ से राजा भैया की जनसत्ता दल से चुनाव लड़ रहे उनके करीबी अक्षय प्रताप सिंह भी जीत चुके है

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH