Top NewsUttar Pradesh

राजू श्रीवास्तव जैसे कॉमेडियन और ऐसे हुनर के लोग बहुत कम पैदा होते हैं: अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुःख जताया है। अखिलेश ने कहा कि राजू श्रीवास्तव हमारे बीच में नहीं रहे, इसका अफसोस है। वे गरीब परिवार से थे लेकिन अपनी मेहनत, संघर्ष से देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाई। ऐसे कामेडियन और ऐसे हुनर के लोग बहुत कम पैदा होते हैं। उनका व्यक्तित्व बड़ा ही साधारण था।

जिंदगी की जंग हार गए फेमस कामेडियन राजू श्रीवास्तव, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। उन्होंने बुधवार को दिल्ली के एम्स में आख़िरी सांस ली। वे 58 वर्ष के थे। 10 अगस्त को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। तभी से वह एम्स अस्पताल में भर्ती थे। लंबे समय तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद 21 सितंबर को उन्होंने दम तोड दिया।

बता दें कि राजू को 41 दिन बीत जाने के बाद भी होश नहीं आया था। बीच में कई बार उनके होश में आने की खबर आई लेकिन ये बात अफवाह निकली। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान उन्हें स्ट्रोक आया था जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।

आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव लगभग 40 सालों से मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे हैं। उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं।

गौरतलब है कि कॉमेडियन राजू की पत्नी शिखा ने हाल ही में मीडिया को बताया था कि कॉमेडियन अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और उन्होंने सभी से प्रार्थना करने का अनुरोध किया। शिखा ने कहा था कि राजू की हालत स्थिर है और वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH