Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

कांग्रेस में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं जिसकी तुलना योगी जी से की जा सके: कांग्रेस विधायक

रायबरेली। रायबरेली की हरचंदपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ़ की है। राकेश सिंह ने कहा कि मैं योगी जी को भगवान से कम नहीं मानता हूं। मै उनकी पूजा करता हूं। योगी आदित्यनाथ पर विपक्ष भी आरोप नहीं लगा सकता। मैं तो उन्हें ईश्वर से कम नहीं मानता हूं। कांग्रेस में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसकी तुलना योगी जी से की जा सके।

इतना ही नहीं उन्होंने सोमवार को जिस तरह आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने सीएम योगी के लिए अमर्यादित टिप्पणी की थी, उसकी भी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि सोमनाथ भारती ने जिस तरह के बयान दिए हैं उसके लिए उनपर रासुका लगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आप विधायक के साथ जो भी हुआ वह बहुत कम हुआ है। उनकी भाषा अमर्यादित थी। किसी भी विधायक को किसी भी जनप्रतिनिधि के लिये ऐसा बयान बहुत दुखद है। वे जिस पार्टी के विधायक हैं उस पार्टी की तरफ से उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. यूपी प्रशासन को भी उनके खिलाफ रासुका लगानी चाहिए। देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करना चाहिए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH