NationalTop News

फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटों में आए 25000 से ज्यादा मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार कम होने का नाम नहीं ले रही है। कई राज्यों में तेजी से नए मामले बढ़ रहे हैं जिससे हालात फिर से चिंताजनक हो गए हैं।

बीते 24 घंटे में कोरोना के 25 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। ताजा आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर से 25,320 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं जबकि इस घातक बीमारी से 161 लोगों की जान चली गई है।

वहीं इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 16,637 रही। मंत्रालय ने अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 13 लाख 59 हजार 48 हो गए हैं। इनमें से एक लाख 58 हजार 607 लोगों की जान जा चुकी है।

कुल एक करोड़ 9 लाख 89 हजार 897 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर दो लाख 10 हजार 544 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH