LifestyleNationalTop NewsUncategorized

कोरोना ने तोड़े पिछले सारे रिकार्ड, 24 घंटों में आए 1 लाख 15 हजार से ज्यादा मामले, 630 की मौत

नई दिल्ली। कोरोना के मामलों ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 1,15,736 नए मामले दर्ज किए गए और 630 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि यह दूसरा मौका है जब कोरोना के एक लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं। इससे पहले बीते रविवार को 24 घंटे में संक्रमण के 1,03,558 नए मामले सामने आए थे।

ताजा आंकड़े सामने आने के बाद अब देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 12,799,746 हो गई है। वहीं देश में एक्टिव मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। देश में अब कुल एक्टिव केस बढ़कर 800,000 के पार चले गए हैं। मंत्रालय के मुताबिक देश में अब 843,779 सक्रिय मामले हैं। एक विश्लेषण के अनुसार देश में कोरोना की दूसरी लहर लोगों को ज्यादा संक्रमित कर रही है। इस खतरनाक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र राज्य है।

देश के 50 फीसदी से ज्यादा नए मामले इसी राज्य से आ रहे हैं। इसके अलावा मौतों का आंकड़ा भी महाराष्ट्र में सबस ज्यादा दर्ज किया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH