नई दिल्ली। भारत में कोरोना भयावह रूप अख्तियार करता जा रहा है। पिछले पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 2,61,500 नए मामले सामने आए जबकि 1,501 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद भारत में कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में नए संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है। यह पहली बार है जब नए मामले ढाई लाख से अधिक दर्ज किए गए।
देश में प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना मरीजों में से साढ़े 58.4 प्रतिशत केवल चार राज्यों में हैं। इनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 67,123 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 27,334, दिल्ली में 24375, छत्तीसगढ़ में 16,083 और कर्नाटक में 17489 नए मामले सामने आए।
इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक अहम बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने मंत्रालयों के अफसरों के साथ चर्चा में कहा कि टेस्टिंग, ट्रैकिंग और उपचार का कोई विकल्प नहीं है। भारत ने पिछले साल कोरोना को हराया था और हम सब मिलकर इसे फिर से हरा सकते हैं। बैठक में वेंटिलेटर्स, ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता की समीक्षा की गई और वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए अधिकारियों को सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों में मौजूद सभी क्षमताओं का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया।