नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले में लगातार कम-ज्यादा हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 16,838 नए मामले सामने आए। इस दौरान 113 लोगों की इस वायरस की वजह से जान चली गई।
इसके साथ ही देश में अब कुल कोविड-19 के केस बढ़कर 1.11 करोड़ के पार चले गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 16,838 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1,11,73,761 हो गया है।
वहीं पिछले 24 घंटे में 113 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है और कोविड-19 की वजह मृतकों की संख्या 1,57,548 हो गई है।
बता दें कि लगातार दैनिक मामलों के घटने बढ़ने से अब कोरोना के सक्रिय मामले 1 लाख 76 हजार के पार चले गए हैं। अगर कोरोना के टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक कुल 1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस का टीका लग चुका है।