नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 29.8 लाख से अधिक हो गई है जबकि कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13.88 करोड़ के पार पहुंच गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शुक्रवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 138,827,781 और 2,984,236 है। सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 31,495,164 मामलों और 565,283 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
वहीं, भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हो चुकी है जबकि 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है।