नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हो गया है। वैक्सीनेशन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- देश के वैज्ञानिकों का बहुत-बहुत धन्यवाद। आज के दिन का बेसब्री से इंतजार था। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने Co-Win एप को भी लॉन्च किया है।
वैसे तो पूरे देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत एक साथ होगी। मगर राजस्थान में जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर भंडारी को सबसे पहले टीके की खुराक दी गई।
इसके अलावा, मध्य प्रदेश में एक अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और एक सहायक समेत अन्य लोग सबसे पहले टीका लेने वालों में शामिल रहे। हर सेंटर पर एक दिन में औसतन 100 लोगों का वैक्सीन लगाई जाएगी। दिल्ली के एम्स में सबसे पहले एक सैनिटेशन वर्कर को टीका लगा।