City NewsUttar Pradesh

बेटी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा बाप, कहा- मैंने इसे मार डाला

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक शख्स ने अपनी बेटी के प्रेम संबंधों से नाराज होकर उसकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह खुद ही बेटी का कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंच गया। उसने पुलिसवालों से कहा कि मैंने इसे काट डाला। नजारा देखकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए।

इस दौरान उसके चेहरे पर कोई शिकन भी नहीं थी। बताया जा रहा है कि पिता ने बेटी को एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी हरदोई के मंझिला थाना क्षेत्र में पांडेतारा गांव का रहने वाला है। उसका नाम सर्वेश है। सर्वेश ने 2 दिन पहले बेटी को गांव के ही आदेश नाम के लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उस वक्त तो वह शांत रहा, लेकिन गुरुवार को जब उसकी पत्नी खेत पर गई थी, तो बेटी को घर में अकेले पाकर सर्वेश ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। इसके बाद वह सिर लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH