NationalTop News

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया घर में आइसोलेट

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, “मैं आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट कराएं।”

बता दें कि देश में कोरोना की रफ़्तार काफी तेज़ हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं जबकि 146 लोगों की मौत हुई है। देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,83,936 हो गई है।

कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 7,23,619 हो गए हैं, जिससे देश में कुल पॉजिटिव मामलों की दर 1.66 प्रतिशत हो गई है। इस बीच, ओमिक्रॉन मामले की संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है, जिनमें से 1,552 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH