City NewsNationalमुख्य समाचार

दिल्ली: जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में लगी भीषण आग, दर्जनों गाड़ियां जलकर खाक

नई दिल्ली। दिल्ली की जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से वहां खड़े दर्जनों वाहन जलकर खाक हो गए। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, इस आग की वजह से कुल 10 कारों, 1 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, 30 नए ई-रिक्शा और 50 पुराने ई-रिक्शा में आग लगी है। कई वाहन जलकर खाक हो गए हैं। हालांकि किसी इंसान के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। जिस पार्किंग में ये आग लगी, वहां पर ई रिक्शा चार्ज किए जाते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने की ये घटना आज सुबह 5 बजे के करीब हुई है।

जामिया नगर में आग लगने से पहले मंगलवार देर रात नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में आग लगी थी। हालांकि इस आग पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों द्वारा फौरन काबू पा लिया गया था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट परिसर में स्थित एक बैंक में भी आग लगने का मामला सामने आया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH