नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के उपचुनाव के नतीजे बुधवार को आ गए। इस चुनाव ने आम आदमी पार्टी (आप) ने शानदार प्रदर्शन किया है।
पांच वॉर्डों में हुए उपचुनाव में आप ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि 1 सीट पर कांग्रेस ने कब्जा किया है। इस उपचुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका। जीत के बाद आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए- ‘हो गया काम, जय श्री राम।’
बुधवार सुबह शुरू हुई मतगणना में शुरु से ही चार वॉर्ड पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार आगे चल रहे थे। हालांकि, बाद में नतीजे भी ऐसे ही रहे।
शालीमार बाग नॉर्थ, कल्याणपुरी, त्रिलोकपुरी और रोहिणी-सी वॉर्ड में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत हुई है, जबकि चौहान बांगर क्षेत्र से कांग्रेस ने बाजी मारी है। बता दें कि इन पांच वॉर्ड में से चार आप के पास थे जबकि शालीमार बाग नॉर्थ से प्रतिनिधि भाजपा के पार्षद थे।