Top NewsUttar Pradesh

दिल्ली : दुकान से टकराकर पलटा अनियंत्रित डंपर, चार की मौत

नई दिल्ली राजधानी दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रात तकरीबन 1:30 बजे मेन रोहतक रोड पर सीमेंट टाइल्स लगाने का काम चल रहा था। उस दौरान करीब 14 मजदूर काम कर रहे थे। तभी गली नंबर 10 के तरफ से तेज रफ्तार एक एमसीडी का डंपर आया जो कि मेन रोड पर आने से पहले ही अनियंत्रित होकर एक दुकान से टकरा गया।

जानकारी के मुताबिक डंपर के टकराने के बाद दुकान पूरी तरह से गिर गई और डंपर मेन रोड पर आकर पलट गया। डंपर के पलटने के दौरान 5 मजदूर उसके नीचे दब गए। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि एक मजदूर ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं एक मजदूर घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। सभी मजदूर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले थे ।

मजदूर रोहतक रोड पर आधी रात को टाइल्स लगाने का काम कर रहे थे और उसी वक्त हादसे का शिकार हो गए। मृतकों में पति-पत्नी और एक व्यक्ति और उसका 4 साल का बेटा शामिल है I पुलिस के मुताबिक रात्रि करीब1 :30 बजे के बाज हादसे की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से डंपर को हटाकर नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला। तब तक हादसे में रमेश उसकी पत्नी सोनम टिल्लू और उसका 4 साल का बेटा अनुज की मौत हो गई थी ।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH