BusinessTop News

बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करें ₹2,00,000 और पाएं ₹32,044 का फिक्स ब्याज

नई दिल्ली। पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ बड़ौदा, मार्केट कैप के लिहाज से देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। हालांकि, इसके बावजूद बैंक ऑफ बड़ौदा की बचत योजनाओं पर शानदार रिटर्न मिल रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा की एक बचत स्कीम में आप 2 लाख रुपये जमा कर 32,044 रुपये का फिक्स रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा की 2 साल की अवधि वाली एफडी में 2 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको सीधे-सीधे 32,044 रुपये का फिक्स रिटर्न मिलेगा। पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ बड़ौदा अलग-अलग अवधि वाली एफडी स्कीम्स पर अपने ग्राहकों को 4.25 प्रतिशत से लेकर 7.65 प्रतिशत तक का बंपर ब्याज दे रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा 2 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत का बंपर ब्याज दे रहा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा की 2 साल की एफडी में 2 लाख रुपये जमा कर 32,044 रुपये का फिक्स ब्याज प्राप्त किया जा सकता है। अगर कोई सामान्य नागरिक, जिसकी उम्र 60 साल से कम है और वो बैंक ऑफ बड़ौदा में 2 साल की एफडी में 2,00,000 रुपये जमा करता है तो उसे मैच्यॉरिटी पर कुल 2,29,776 रुपये मिलेंगे। इसमें फिक्स ब्याज के रूप में 29,776 रुपये मिलेंगे। इसी तरह, अगर कोई वरिष्ठ नागरिक, जिसकी उम्र 60 साल या इससे ज्यादा है और वो इसमें 2,00,000 रुपये जमा करता है तो उसे मैच्यॉरिटी पर कुल 2,32,044 रुपये मिलेंगे, जिसमें फिक्स ब्याज के रूप में 32,044 रुपये मिलेंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH