मुंबई। अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना-स्टारर ‘²श्यम 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म 18 नवंबर को रिलीज की गई थी और तब से लेकर अब इसकी धुआंधार कमाई की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक ‘दृश्यम 2’ ने रिलीज के 7वें दिन धमाकेदार कमाई की है। जिसकी वजह से ‘दृश्यम 2’ पहले सप्ताह में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म का कुल कलेक्शन 104.54 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है है और उम्मीद है कि अगले वीकेंड पर इसके कलेक्शन में उछाल आ सकती है। फिल्म में अक्षय खन्ना, श्रिया सरन और इशिता दत्त भी लीड रोल में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘दृश्यम 2’ 50 करोड़ रुपये के बजट से तैयार हुई है। फिल्म ने तीन दिनों के अंदर ही बजट से अधिक की कमाई करने में सफलता हासिल कर ली। फिल्म के अब तक के कलेक्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब पहुंचती नजर आ रही है।