Science & Tech.technical newsTop News

फ्लिपकार्ट की इस बेहतरीन डील के चलते मात्र 6,000 में ले सकते है Oppo F19s स्मार्टफोन, जानिए पूरी जानकारी

नई दिल्ली। अगर आप अपने लिए कोई नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। जी हां अगर आपसे कहा जाए कि 22 हजार रुपये का स्मार्टफोन सिर्फ 6 हजार रुपये में मिल रहा है तो यह आपके बेहतरीन डील लगेगी। जी हां और यह डील अभी भी ओपन है। ई-कॉमर्स साइट Flipkart ने Oppo F19s पर बड़े डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर समेत अन्य ऑफर्स का ऐलान किया है। कीमत में कटौती और एक्सचेंज ऑफर की मदद से यह फोन 6 हजार रुपये की कैटेगरी के स्मार्टफोन्स में आ गया है। कीमत में कटौती के अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन के साथ फ्री गिफ्ट भी मिलते हैं। आइए जानते हैं कि फ्लिपकार्ट पर Oppo F19s की कीमत इतनी कम कैसे हो गई है।

Flipkart पर Oppo F19s की कीमत में कटौती
कीमत की बात की जाए तो Oppo F19s के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है, लेकिन इसे 13 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद Flipkart पर 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। जी हां आप इस फोन पर 3 हजार रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर्स का लाभ लेकर आप फोन की कीमत को और कम कर सकते हैं।

फ्लिपकार्ट पर Oppo F19s पर एक्सचेंज ऑफर
अगर आप Oppo F19s को एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदते हैं तो आपको फ्लिपकार्ट पर 14,800 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। कीमत में कटौती और एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन की कीमत 5,190 रुपये हो जाती है। हालांकि आपको अपने पुराने या मौजूदा फोन को एक्सचेंज करने के लिए अपना पिन कोड दर्ज करना होगा और यह चेक करना होगा कि आपकी लोकेशन पर एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है या नहीं। इसके साथ ही एक्सचेंज के साथ ऑफ प्राइस उस फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करता है जिसे आप एक्सचेंज कर रहे हैं।

फोन पर दिए जाने वाले बैंक ऑफर्स में Paytm वॉलेट पर 500 रुपये के न्यूनतम ऑर्डर मूल्य के लिए 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट शामिल है। आपको बता दें कि यह प्रति पेटीएम अकाउंट में एक बार ही वैलिड है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। हालांकि आपको ऐसी सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले वेबसाइट पर सभी कंडीशन को चेक करें।

फ्लिपकार्ट पर Oppo F19s पर फ्रीबीज
फ्लिपकार्ट पर Oppo F19s की खरीद पर ग्राहकों को Discovery+ सब्सक्रिप्शन पर 25 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल सकता है। साथ में फ्री 6 माह का Gaana Plus सब्सक्रिप्शन और अपने पोर्टफोलियो में 201 रुपये का बिटकॉइन भी जोड़ सकते हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo F19s में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Qualcomm SM6115 Snapdragon 662 (11 nm) प्रोसेसर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 3.5mm जैक, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, वाईफाई, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप सी 2.0 दी गई है।

कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/1.7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/2.4 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

स्टोरेज की बात करें करें तो इस फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन Android 11 पर बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करता है। साइज के मामले में इस फोन की लंबाई 160.3 mm, चौड़ाई 73.8 mm, मोटाई 8 mm और 175 ग्राम वजन है।

कलर ऑप्शन के मामले में यह स्मार्टफोन Glowing Black और Glowing Gold में उपलब्ध है। सेंसर की बात की जाए तो इस फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिया गया है।

=>
=>
loading...