NationalTop News

नई पार्टी बनाने की तैयारी में एकनाथ शिंदे, नाम होगा ‘शिवसेना बालासाहब ठाकरे’

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में हुई ऐतिहासिक बगावत के बाद एक ओर जहां आज शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है, वहीं, दूसरी ओर एकनाथ शिंदे और दो निर्दलीय विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिरवाल पर उद्धव कैंप का पक्ष लेने के आरोप लगाए गए हैं और उन्हें हटाए जाने की मांग उठी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकनाथ शिंदे कैंप नई पार्टी बनाने की तैयारी कर रही है। खबर है कि नई पार्टी का नाम ‘शिवसेना बालासाहब ठाकरे’ है। बागी विधायक दीपक केसरकर ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है।

दूसरी ओर शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक चैनल से बातचीत में एक बार फिर बागी विधायकों को खुलकर धमकी दी है। उन्होंने कहा कि तलवारे और बंदूकें उठेंगी। हम ‘नामर्द’ हैं क्या। राउत का कहना है, ‘शिवसेना में आग है, आग ही रहना चाहिए।’ बवाल को लेकर उन्होंने कहा, ‘अभी शुरुआत हुई है।’ उन्होंने कहा, ‘आप एक विधायक हैं इसलिए आपको सुरक्षा मिली है। आपके परिवार के सदस्यों को वैसी ही सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा सकती।’

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी सलाह दी है, ‘हमें पता है कि एक बार विधायक मुंबई वापस आएंगे तो वे हमारे पक्ष में आ जाएंगे। मैं देवेंद्र फडणवीस को सलाह देता हूं कि इस मामले में न पड़े और जो कुछ गरिमा बची है उसे बचाएं। हम एक-दूसरे को चुनाव में देखेंगे।’ वहीं, महाराष्ट्र में शिवसैनिकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। खबर है कि एकनाथ शिंदे के समर्थक विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है। उनके कारोबार को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है।

बागी विधायकों की नई सूची जारी, एकनाथ शिंदे को 38 का समर्थन

बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। उन्होंने ‘दुर्भावनापूण तरीके से 38 विधायकों के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा वापस’ लिए जाने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सरकार उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH