Entertainment

इमरान हाश्मी ने शेयर की शर्टलेस फोटो, टाइगर 3 के लिए बनाई एब्स वाली बॉडी

credits: Google

सलमान खान की फिल्म टाइगर की तीसरी इंस्टॉलमेंट का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म के दोनों इंस्टॉलमेंट्स ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ को क्रिटिक ने काफी पॉजिटिव रेविएवस दिए थे। इस बार तीसरे इंस्टॉलमेंट में सलमान और कैटरीना के साथ इमरान हाशमी भी लीड रोल में हैं। सलमान और कैटरीना तो पहले भी साथ काम कर चुके हैं, लेकिन पहली बार सलमान और इमरान काम करने वाले हैं। फिल्म में सलमान इंडियन स्पाई का किरदार निभाएंगे वहीं इमरान उनके दुश्मन का किरदार निभाएंगे और इसी वजह से फैंस दोनों की टक्कर देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

इमरान अपने किरदार के लिए और सलमान को टक्कर देने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। इसी बीच इमरान ने अपनी एक फोटो शेयर की है जो उनके ट्रेनिंग के दौरान की है। इस दौरान इमरान के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। इमरान ने मास्क पहना हुआ है और वह अपना रिप्पड बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए इमरान ने लिखा, सिर्फ शुरुआत हुई है।

एक इंटरव्यू में इमरान ने सलमान के साथ काम करने को लेकर कहा था, ‘सलमान के साथ काम करने में काफी मजा आएगा। उनके साथ काम करने का मेरा सपना था जो अब पूरा ह गया है।’

मेकर्स टाइगर 3 के इंटरनेशनल शूट की तैयारी में बिजी हैं। 15 अगस्त के बाद टीम जाएगी. हालांकि अभी डेस्टिनेशन्स फाइनल नहीं किए गए हैं। हो सकता है फिल्म की शूटिंग यूरोप और मिडल ईस्ट में हो। वहीं फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले मेकर्स टीम के सभी मेंबर्स को वैक्सीनेशन लगवाएंगे। सिर्फ वैक्सीन लगे लोग ही शूटिंग में शामिल होंगे।

=>
=>
loading...