सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अफेयर की खबरें लगातार आ रही हैं। आप को बता दें के अब यह जोड़ी साथ में पहली बार पर्दे पर दिखेगी। उनकी फिल्म ‘शेरशाह’ 12 अगस्त को रिलीज होगी। उससे पहले सिद्धार्थ और कियारा फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ के साथ की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों के बीच खास कनेक्शन साफ नजर आ रहा है।
कियारा ने इस दौरान ब्लैक और वहाइट कलर का लहंगा पहना हुआ है। लहंगे को अलग लुक देने के लिए उन्होंने ब्राउन कलर की बेल्ट लगाई है। तस्वीरों में कियारा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं हैंडसम सिद्धार्थ ने पठानी स्टाइल में नेवी ब्लू कलर का ब्लेजर पहना है।
‘शेरशाह’ की बात करें तो फिल्म की कहानी कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अलावा फिल्म में शिव पंडित, निकितिन धीर, हिमांशु मल्होत्रा और पवन चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग जनवरी 2020 में खत्म हो गई थी। पहले इसे तीन जुलाई 2020 को रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे टालना पड़ा।