तीरंदाजी में भारत की उम्मीदें अब खत्म हो गई। टोक्यो ओलंपिक के मेंस क्वॉर्टरफाइनल में अतनु दास जापान के ताकाहारू फुरुकामा से 4-6 से हार गए। दास 5वें सेट में एक बार भी 10 स्कोर नहीं कर सके और 8 का स्कोर उन पर भारी पड़ा।
दुनिया की नंबर वन तीरंदाज दीपिका कुमारी के क्वॉर्टरफाइनल में हारने के बाद भारत की उम्मीदें अतनु दास पर ही टिकी थी। पिछले मैच में लंदन ओलंपिक के गोल्ड मेडल विनर ओ जिन हयेक को हराने के बाद दास 2012 ओलंपिक के सिल्वर मेडल और यहां टीम इवेंट का ब्रॉन्ज जीत चुके जापानी तीरंदाज ताकाहारू फुरुकामा को नहीं हरा सके।
दुनिया की नंबर वन तीरंदाज दीपिका कुमारी के क्वॉर्टरफाइनल में हारने के बाद भारत की उम्मीदें अतनु दास पर ही टिकी थी। पिछले मैच में लंदन ओलंपिक के गोल्ड मेडल विनर ओ जिन हयेक को हराने के बाद दास 2012 ओलंपिक के सिल्वर मेडल और यहां टीम इवेंट का ब्रॉन्ज जीत चुके जापानी तीरंदाज ताकाहारू फुरुकामा को नहीं हरा सके।