श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम ने अपने पहले वन डे मैच में ही श्रीलंका को 80 गेंद रहते 7 विकेट से मात दे दी। आपको बता दें कि भारत की इस जीत में सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ और ईशान किशन का बड़ा योगदान रहा, हैरत कि बात यह है कि यह दोनों बल्लेबाज़ अपना पहला इंटरनेशनल वन डे खेल रहे थे। शॉ ने 24 गेंद में 43 रन की आक्रामक पारी खेली, तो किशन ने अपने डेब्यू वनडे में 42 गेंद में 59 रन ठोके।
किशन ने मैच में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उसे देखकर ये लगा ही नहीं कि वो अपना पहला वनडे खेल रहे हैं। वो कितने बेखौफ होकर खेले, अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने वनडे पारी की शुरुआत छक्के से की। किशन की तरह शॉ ने भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 24 गेंद में 43 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले 15 ओवर में ही मैच भारत की झोली में डाल दिया था। खुद कप्तान शिखर धवन ने भी मैच के बाद यह बात कही।
किशन और शॉ की इस पारी से भले ही टीम इंडिया जीत गया हो। लेकिन इसने शिखर धवन और केएल राहुल के लिए जरूर मुश्किलें खड़ी कर दी है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि इस साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई में टी20 विश्व कप होना है। इससे पहले, भारत की यह आखिरी सीमित ओवर सीरीज होगी। इसे टी20 विश्व कप के लिए टीम में एक या दो खाली स्लॉट भरने के मंच के रूप में भी देखा जा रहा है। सबसे ज्यादा खींचतान ओपनिंग को लेकर है। क्योंकि इस स्थान पर खेलने के लिए रोहित शर्मा, शिखर धवन के अलावा विराट कोहलीऔर केएल राहुल भी दावा पेश कर सकते हैं।