Sports

पीवी सिंधु ने जापान की यामागुची को हरा कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया

credits: Google

टोक्यो ओलिंपिक में आज भारत ने काफी शानदार परफॉरमेंस दी। बॉक्सर लवलीना ने पदक पक्का कर देशवासियें को खुश होने का मौका दिया। सेमीफाइनल में पहुंचते ही उन्होंने कम से कम कांस्य पक्का कर लिया है। दूसरी ओर भारतीय महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को हराकर ओलिंपिक में अपनी पहली जीत की। हालांकि आर्चर दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई।

दूसरा सेट शानदार रहा। सिंधु इस सेट में आसानी से जीत रही थीं। वह 14-8 से आगे थीं लेकिन यहां से यामागुची ने वापसी करनी शुरू की। उन्होंने स्कोर को 17-16 तक पहुंचा दिया। मैच शानदार चल रहा था। यामागुची दो मैच पॉइंट्स के साथ आगे थीं। इसके बाद सिंधु ने कमाल का खेल दिखाया और लगातार चार पॉइंट्स जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। सिंधु ने यह मैच 21-13, 22-20 से जीता।

दूसरे गेम में भी सिंधु का दबदबा बरकरार है। छोटे कद की यामागुची के खिलाफ जबरदस्त नेट प्ले। जाल के नजदीक फंसाकर जापानी शटलर पर लगातार बढ़त बना रही सिंधु। फिलहाल दूसरे गेम में चार अंकों की अहम बढ़त। स्कोर: 10-6 पीवी सिंधु और भारत के पक्ष में

=>
=>
loading...