मुंबई। आलोचनाओं के बावजूद अभिनेता प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रु से ज्यादा की कमाई कर डाली है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के हिंदी वर्जन के कलेक्शन के बारे में बताया। ट्वीट में उन्होंने लिखा, प्रचार के कारण एक बड़ी शुरुआत निश्चित थी और अग्रिम बुकिंग इस तथ्य की ओर इशारा कर रही थी.. जैसा कि अपेक्षित था, आदिपुरुष ने पहले दिन की शानदार शुरुआत की है.. शुक्रवार 37.25 करोड़ रुपये। इंडिया बिजनेस। नेट बीओसी। नोट: हिंदी वर्जन।
‘आदिपुरुष’ का सबसे बड़ा कलेक्शन तेलुगु मार्केट से आया है, जिसके बाद हिंदी वर्जन की बारी आती है। जानकारी के अनुसार, ‘आदिपुरुष’ तेलुगु वर्जन से 58.5 करोड़ रुपये और हिंदी से 35 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। तमिल और मलयालम थोड़े कमजोर दिखाई दे रहे हैं और इसने 0.7, 0.4 करोड़ का कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर आदिपुरुष रिलीज के पहले दिन ही 100 करोड़ रु से ज्यादा की कमाई कर डाली है।
कलेक्शंस के बावजूद 16 जून को रिलीज हुई यह फिल्म अपने डायलॉग्स की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है।