Entertainment

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से सदमें में जसलीन मथारू, तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती

मुंबई। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से टेलीविज़न जगत के साथ-साथ बॉलीवुड को भी बड़ा झटका लगा है। सिद्धार्थ के सभी को-एक्टर्स काफी दुखी हैं और अपने दुख को सोशल मीडिया के ज़रिये फैंस तक पंहुचा रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस 12 फेम, जैस्मिन मथारू ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो के ज़रिए फैंस को अपनी ख़राब तबियत की सूचना दी। वीडियो में वो हॉस्पिटल में नज़र आ रही हैं।

उन्होंने फैंस को बताया कि उनके परिवार जनों ने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर से तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने कहा कि वो सिद्धार्थ के अचानक निधन से बहुत प्रभावित हैं। जसलीन ने अपने वीडियो में कहा कि, ‘‘जब सिद्धार्थ की मौत हुई मैं उनके घर गई। खबर सुनने के बाद और उनके घर के माहौल को देखकर, शहनाज और आंटी से मिलने के बाद मुझे बहुत दुख हुआ।’ आगे उन्होंने कहा कि, ‘जब मै घर आई तो मैंने ‘तुम भी मर जाओ’ जैसे मैसेज पढ़े और पहली बार मै ऐसे मैसेज से इतना प्रभावित हुई।’ उन्होंने ये भी कहा कि ‘लाइफ बहुत अनप्रेडिक्टेबल है।’

ये मैसेज पढ़ने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें 104 बुखार हो गया, जिसके बाद उन्हें एडमिट करना पड़ा। बता दें कि उन्होंने फैंस को अपना ध्यान रखने को भी कहा। अपने वीडियो के कैप्शन में जसलीन ने लिखा ‘जल्द ही ठीक हो जाउंगी। अपना अपना ध्यान रखिए।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH