मुंबई। ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की ज़मानत अर्ज़ी 20 अक्टूबर को निरस्त कर दी गयी थी। बॉम्बे हाई कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर 26 अक्टूबर यानी आज सुनवाई होगी। तीनो आरोपी फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद हैं। मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी के मामले में तीनों की गिरफ्तारी हुई थी। सवाल ये भी उठाए जा रहे हैं कि सिर्फ चैट्स के माध्यम से गिरफ्तारी किस हद तक जायज़ है जब रेड के दौरान आर्यन खान के पास से ड्रग्स या कोई भी नशीली वस्तु नहीं पायी गयी। तमाम बॉलीवुड सितारे जैसे मीका सिंह, स्वरा भास्कर, ट्विंकल खन्ना आदि ने आर्यन खान का खुल कर समर्थन किया है और जल्द से जल्द ज़मानत की गुहार लगाई है।
वहीँ यह मामला नया मोड़ लेते हुए दिखाई दे रहा है क्योकि एनसीबी ने एक व्हट्सप्प चैट्स से पुष्टि कि है कि शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान और एक्ट्रेस अनन्या पांडेय के बीच ड्रग्स इस्तेमाल को लेकर बातचीत हुई है। जबकि अनन्या पांडेय ने कोई भी ड्रग्स लेन-देन से इंकार कर दिया था, एनसीबी के अधिकारियों ने बताया कि ज़रूरत पड़ने पर अनन्या पांडेय को शुक्रवार को दोबारा पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया जाएगा। वहीँ एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर भी आरोपों का सिलसिला जारी है। उनपर फ़र्ज़ी जन्म प्रमाण पत्रों का आरोप लगाया गया है उनकी पत्नी ने सभी आरोपों को झूठा बताते हुए अपने पति समीर वानखेड़े खिलाफ साजिश बताई है |