मलाइका अरोड़ा अपनी पूरी फैमिली को लेकर अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान के साथ फैमिली गेट-टुगेदर पर मिलीं। हालांकि, सोशल मीडिया पर काफी लोग इस गेट-टुगेदर को लेकर कन्फ्यूज़्ड नजर आ रहे। लोग इस वीडियो को देख तरह-तरह की बातें करते दिख रहे हैं।
हालांकि, काफी लंबे समय बाद पिछले दिनों इस फैमिली गेट-टुगेदर में एक बार फिर दोनों साथ दिखे और इस मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, उनकी मां, अरबाज खान और अरहान नजर आ रहे हैं। ये लोग लंचे के बाद रेस्ट्रॉन्ट से बाहर निकलते कैमरे में कैप्चर हुए।
वीडियो में पहले अरबाज बेटे के साथ पोड़ देते दिख रहे हैं। इसके बाद पीछे से मलाइका की मां अरबाज को पुकारती हैं और वह उनके करीब जाते हैं। मलाइका की मां अरबाज को गले लगाती दिखती हैं और उन्हें चूमती नजर आ रही हैं। साफ है कि मलाइका और अरबाज भले अलग हो गए हों लेकिन परिवार के साथ उनका प्यार आज भी बरकरार है। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स को ये काफी अजीब लगा है। लोग तरह-तरह के कॉमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।
काफी लोग इस वीडियो पर हैरानी जता रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा है- जब फैमिली अलग हो गई है तो फिर ये रीयूनियन का क्या नाटक है। एक अन्य यूज़र ने कहा है- ये होता है तलाक एक वो आमिर और किरण वाला भी है। इस वीडियो में कुछ गरीब बच्चे मलाइका का नाम लेकर उनसे मदद करने की बात कहते दिख रहे हैं और ऐक्ट्रेस उन्हें इग्नोर करते हुए गाड़ी में बैठ जाती हैं, कुछ ने इसे लेकर भी उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं। कुछ ने इस वीडियो को देखकर अर्जुन कपूर को भी याद किया है।