Entertainment

Tiger 3 के सेट से सलमान खान की फोटो देख दंग रह गए फैंस, पहचान पाना हुआ नामुमकिन

credits: Google

सलमान खान की आने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ भी नजर आने वाली हैं। सलमान और कटरीना को एक बार फिर साथ देखने को लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी सिलसिले में सलमान और कैटरीना फिल्म की शूटिंग के लिए हालही में रुस के लिए रवाना हो गए थे। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है और फिल्म के सेट से सलमान खान का फर्स्ट लुक की फोटो भी वायरल हो गई है।

सलमान खान और कैटरीना कैफ, टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस में हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, वहीं इस बीच कल के शेड्यूल सलमान खान की पहली तस्वीर लीक होने की बात सामने आ रही है। इंस्टाग्राम पर मौजूद सलमान खान के एक फैन पेज ने रूस से एक्टर का फर्स्ट लुक शेयर किया है। जिसमें सलमान खान लंबे बाल और लाल दाढ़ी वाले लुक में दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान के आस-पास शूटिंग का क्रू और वैनिटी वैन भी नजर आ रही है। इस तस्वीर में सलमान खान सिर पर लाल रंग का बैंड बांधे और जैकेट पहने भी दिखाई दे रहे हैं।

सलमान खान को इस लुक में पहचानना भी मुश्किल हो रहा है, यही कारण है कि सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं। सलमान रूस में कई फैंस के साथ सेल्फी लेते भी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, सभी को अब कैटरीना कैफ के फर्स्ट लुक का इंतजार है, दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

=>
=>
loading...