EntertainmentUttar Pradesh

जन्माष्टमी पर फरमानी नाज ने गाया कृष्ण भजन, 24 घंटे के अंदर मिले डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज

लखनऊ। हर हर शम्भू गाना गाकर देशभर में फेमस हुई मुस्लिम सिंगर फरमानी नाज ने एक बार फिर देशवासियों का दिल जीतने का काम किया है। फरमानी नाज ने श्री कृष्णजन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण भजन गाया है। जन्माष्टमी भजन का नाम है दीवानी दीवानी। ये भजन सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है। लोग इस भजन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यू ट्यूब पर महज 24 घंटे के अंदर ही इस भजन को 1 लाख 68 हजार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।

आपको बता दें कि फरमानी नाज को हर हर शंभु भजन गाने के बाद तारीफें तो मिलीं ही थीं, लेकिन कुछ मौलानाओं ने उनके खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया था और इस प्रकार के गानों से तौबा करने की सलाह दी गई थी। लेकिन तमाम विवादों के बाद भी फरमानी नाज झुकीं नहीं और एक बार फिर नए श्री कृष्ण भजन को लेकर लोगों के सामने हाजिर हैं। फरमानी नाज का कहना है कि उन्हें किसी के भी फतवे से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

बता दें कि फरमानी नाज यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव मोहम्मदपुर माफी की रहने वाली हैं। वर्ष 2017 में उनका निकाह मेरठ के छोटा हसनपुर गांव के इमरान से हुआ। लेकिन, बाद में पति ने तलाक दे दिया और फरमानी वापस अपने पिता के घर आ गईं। बता दें कि वह रियलिटी शो इंडियन आइडल में भी हिस्सा ले चुकी हैं। मगर, बेटे की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें यह शो छोड़कर वापस आना पड़ा था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH