अर्जेंटीना के लिए कोपा अमेरिका के रूप में पहली बड़ी ट्रॉफी जीतने वाले 34 वर्षीय लियोनल मेसी पांच और साल (2026 तक) के लिए बार्सिलोना में बने रहेंगे। हालांकि अब उनका वेतन पहले सेे आधा होगा। हालांकि, इस जीत से फुटबॉल जगत में मेसी की वैल्यू पर कोई पॉजिटिव इम्पैक्ट नहीं पड़ा है।
मेसी को बार्सिलोना से खेलने के लिए हर सत्र में करीब 1266 करोड़ रुपये (123 मिलियन पाउंड) मिलते थे। अब उन्हें 633 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। इस डील में ब्रेक अप ऑप्शन शामिल हैं। मेसी चाहें तो दो साल बाद डील खत्म कर किसी और क्लब से कॉन्ट्रैक्ट कर सकते हैं। हालांकि, अगर वे फिट रहें तो बार्सिलोना के लिए खेलना जारी रख सकते हैं।
पीएसजी या मैनचेस्टर सिटी जाने के लग रहे थे कयास
मेसी का बार्सिलोना के साथ कॉन्ट्रैक्ट जून में ही समाप्त हो गया था। इसके बाद वे फ्री एजेंट थे। फ्री एजेंट का मतलब होता है किसी भी क्लब से कोई करार न होना। करीब 20 साल बार्सिलोना से जुड़े रहने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मेसी या तो फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन जा सकते हैं या फिर वे इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर सिटी का रुख करेंगे। लेकिन, उन्होंने कीमत घटाकर भी बार्सिलोना के साथ ही रहने का फैसला किया।
बार्सिलोना के ऊपर है 7.4 हजार करोड़ रुपए का कर्ज
बार्सिलोना की टीम इस समय भारी कर्ज में चल रही है। उसके ऊपर 100 करोड़ डॉलर (करीब 7.4 हजार करोड़ रुपए) का कर्ज है। इस कारण स्पेनिश लीग ला लीगा ने बार्सिलोना को खर्च कम करने की हिदायत दी थी। यही वजह है कि बार्सिलोना चाह कर भी मेसी को ज्यादा रकम नहीं दे सकता था। उसकी सालाना खर्च की सीमा 60 करोड़ डॉलर से घटाकर 34.7 करोड़ डॉलर कर दी गई है।
इस समय छुट्टियां मना रहे है मेसी
मेसी का करार 30 जून को खत्म हो गया है और अभी वह परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। अभी तक उनके करार के आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बार्सिलोना क्लब मौजूदा समय में भारी कर्ज में डूबा हुआ है। उस पर करीब 7.4 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। इसके चलते स्पेनिश लीग ला लिगा ने बार्सिलोना को खर्च कम करने को कहा है।