BusinessNationalScience & Tech.technical newsTop Newsऑटोमोबाइल्स

भारत में लॉन्च हुए Mercedes के दो AMG मॉडल, शुरुआती कीमत 1.02 करोड़ रुपये

credits: Google

मर्सिडीज-बेंज इंडिया द्वारा आज लांच किये गए देश में दो एएमजी मॉडल – E63 S और E 53 की शुरुआती कीमत 1.02 करोड़ रुपये और नई एएमजी E63S की कीमत 1.70 करोड़ रुपये एक्स शोरूम, पैन इंडिया रखी गई है। बता दें, मर्सिडीज भारत में 35, 43, 53, 63 और जीटी सहित कुल 11 प्रोडक्ट पेश करती है। जिसमें AMG E 53 4M + और AMG E 63 S 4M + को शामिल करने के पीछे कंपनी का लक्ष्य देश में लग्जरी परफॉर्मेंस कार सेगमेंट में अपने नेतृत्व को मजबूत करना है।

Mercedes AMG E53 में मर्सिडीज के ईक्यू बूस्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 3-लीटर 6-सिलेंडर इंजन मिलता है। जो 4.4 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड का दावा करती है। जानकारी के लिए बता दें, यह परफॉर्मेंस सेडान 430 एचपी की पॉवर और 520 एनएम का पीक टॉर्क देती है, वहीं इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 9-स्पीड गियरबॉक्स शामिल है।

इन AMG वाहनों में एएमजी-विशिष्ट रेडिएटर ग्रिल और फ्लैट एलईडी हेडलैम्प के साथ नया फ्रंट सेक्शन मिलता है। जिसके फ्रंट सेक्शन में सेंट्रल कूलिंग एयर इनलेट पहले की तुलना में काफी बड़ा है। इनके अन्य अपडेट की बात करें तो रियर सेक्शन में दो नए और बेहतर टेललाइट्स हैं जो अब बूट लिड तक फैले हुए हैं। AMG E 63S में मानक के रूप में जहां नए 20-इंच 5-ट्विन-स्पोक लाइट-अलॉय व्हील हैं, वहीं AMG E 53 4M+ में एयरोडायनामिक रूप से अनुकूलित 5-ट्विन-स्पोक डिज़ाइन में 19-इंच के हल्के-एलॉय व्हील दिए गए हैं। बताते चलें, कि मर्सिडीज ने ग्रेफाइट ग्रे मैटेलिक, मोजावे सिल्वर मैटेलिक और हाई-टेक सिल्वर मैटेलिक के साथ एक्सटीरियर पेंट कलर्स की रेंज भी बढ़ा दी है।

=>
=>
loading...