Entertainment

एडवांस बुकिंग से ही ‘गदर 2’ की छप्परफाड़ कमाई, 40-45 करोड़ की ले सकती है ओपनिंग  

मुंबई। कल शुक्रवार 11 अगस्त को सनी देओल की ‘गदर 2’ बॉक्‍स ऑफिस पर धमाका करने वाली है। एक ओर जहां एडवांस बुकिंग से ही इस फिल्‍म ने बुधवार रात तक करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, वहीं बीते 24 घंटे में फिल्‍म के 1.10 लाख टिकटों की बिक्री हुई है। 22 साल बाद ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की इस सीक्‍वल फिल्‍म और सनी देओल के कमबैक को लेकर फैंस का उत्‍साह देखने लायक है।

अनिल शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म का पोस्‍टर जब से रिलीज हुआ, तभी से सनी देओल के हाथ में हथौड़ा देखकर दर्शकों की एक्‍साइटमेंट बढ़ गई। इसके बाद टीजर, ट्रेलर और‍ फिल्‍म के गानों ने हर किसी को पुरानी यादों में लौटने पर मजबूर कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात तक ‘गदर 2’ के 3,91,975 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। खास बात यह है कि इसमें से 1.10 लाख टिकटों की बिक्री सिर्फ बुधवार को हुई हैं।

गुरुवार तक 12 करोड़ की एडवांस बुकिंग का अनुमान

‘गदर 2’ ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के बूते बुधवार रात तक 9.94 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। गुरुवार को एडवांस बुकिंग की रफ्तार में और तेजी की उम्‍मीद है। ‘गदर 2’ गुरुवार तक 11-12 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर सकती है।

ओपनिंग डे पर कमा सकती है 40-45 करोड़

सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्‍कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा स्‍टारर ‘गदर 2’ देशभर में 3500 से अधिक स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हो रही है। करीब तीन घंटे की इस फिल्‍म के लिए एडवांस बुकिंग का हाल देखकर यही लगता है कि यह फिल्‍म ओपनिंग डे पर 40-45 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लेगी। ‘गदर 2’ फर्स्‍ट वीकेंड में रविवार तक आसानी से 100-110 करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH