मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ का जादू कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म लोगों के दिलों को तो जीत ही रही है साथ ही छप्परफाड़ कमाई भी कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने एक नया इतिहास रच दिया है। फिल्म ने तीसरे हफ्ते के वीकेंड पर खूब कमाई की और इसी के साथ 21वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। सनी देओल की फिल्म ने शाहरुख खान की ‘पठान’ के रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं।
भारत में ‘गदर 2’ 500 करोड़ की कमाई पाने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। ‘गदर 2’ ने 21वें दिन 7.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 481.85 करोड़ हो गया है। वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 622 करोड़ के करीब पहुंच गया है. जबकि वीकेंड पर यह कलेक्शन के बढ़ने की उम्मीद है।
कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर चुकी गदर 2 ने दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी। जबकि 15वें दिन 7.1 करोड़, 16वें दिन 13.75 करोड़, 17वें दिन 16.1 करोड़, 18वें दिन 4.6 करोड़, 19वें दिन 5.1 करोड़ और 20वें दिन 8.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की थी।
बता दें कि गदर 2 साल 2001 में आई गदर का सीक्वल है, जिसमें सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा एक बार फिर फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं।




