लखनऊः सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने मुफ्त 4जी सिम ऑफर की अवधि 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी है। कंपनी ने यह ऑफर कुछ समय पहले ही शुरू किया था और अब यह उन सभी यूजर्स के लिए है जो 100 रुपये से अधिक का पहला रिचार्ज करवाते हैं। फिलहाल बीएसएनएल, मुफ्त सिम की पेशकश केरल सर्किल में कर रही है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसे अन्य सर्किल में भी विस्तारित किया जाएगा।
बीएसएनएल अपने नए और एमएनपी (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी) के जरिए आने वाले यूजर्स को पहले ही मुफ्त 4जी सिम दे रही है। कंपनी ने कहा है कि 4जी सिम कार्ड की कीमत 20 रुपये है जो नए उपभोक्ताओं को नहीं चुकानी होगी। इसके अलावा एमएनपी सेवा का इस्तेमाल कर बीएसएनएल से जुड़ने वाले यूजर्स को भी 4जी सिम पाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं चुकाना होगा। इसके लिए इन्हें पहला रिचार्ज 100 रुपये से अधिक का करवाना होगा।