लखनऊः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने मंगलवार को एलान किया कि नई 2022 Baleno facelift (2022 बलेनो फेसलिफ्ट) ने भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद से सिर्फ एक महीने में 50,000 बुकिंग हासिल कर ली है। लेटेस्ट बलेनो को 6.35 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
मारुति बलेनो पिछले कुछ समय से देश में टॉप-5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है। बलेनो का अपडेटेड मॉडल आउटगोइंग मॉडल की खूबियों पर आधारित है। वाहन निर्माता ने नई बलेनो के लिए एक सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया है जो प्रति माह 13,999 रुपये से शुरू होती है।
2022 मारुति सुजुकी बलेनो प्रीमियम हैचबैक कई नए डिजाइन और तकनीकी फीचर्स के साथ आती है। इसमें नई ग्रिल के साथ नया फ्रंट लुक और मारुति सियाज से प्रेरित एलईडी हेडलैंप और इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट हैं। फ्रंट बंपर में भी थोड़ा सा बदलाव किया गया है।
नए मॉडल में हुए अन्य डिजाइन अपडेट की बात करें तो इसमें 10-स्पोक अलॉय व्हील्स, नए एलईडी रैपराउंड टेललाइट्स और एक अपडेटेड रियर बम्पर शामिल हैं। लेटेस्ट बलेनो 6 अलग-अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें नेक्सा ब्लू, लक्स बेज, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ओपुलेंट रेड और ग्रैंड्योर ग्रे जैसे रंग शामिल हैं।
इंटीरियर और फीचर्स
कार के इंटीरियर की बात करें तो, इसमें एक नया 9-इंच डिजिटल एचडी टचस्क्रीन सिस्टम, फर्स्ट-इन-सेगमेंट हेड-अप डिस्प्ले सहित कई फीचर्स मिलते हैं। न्यू एज बलेनो 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लास इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। यह नया इंफोटेनमेंट सिस्टम हाई डेफिनिशन डिस्प्ले, एडवांस्ड वॉइस असिस्ट के साथ यूजर इंटरफेस से लैस है।
40 से ज्यादा फीचर्स
यह सेगमेंट-फर्स्ट 360 व्यू कैमरा अप्रोचिंग ऑब्जेक्ट डिटेक्शन विशेषता के साथ आता है, जो चलती-फिरती वस्तुओं की मौजूदगी को स्क्रीन पर पकड़ सकता है। नई बलेनो सुजुकी कनेक्ट, जो नेक्स्ट-जनरेशन टेलीमैटिक्स सिस्टम है, 40 से ज्यादा फीचर्स से लैस है।
इंजन और पावर
फेसलिफ्टेड प्रीमियम हैचबैक में वही 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो आउटगोइंग मॉडल में इस्तेमाल किया गया था। यह इंजन 89 hp का पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। न्यू एज बलेनो में शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन मिलता है।
माइलेज
आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस, यह वाहन मैन्युअल ट्रांसमिशन वैरिएंट में 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) वैरिएंट में 22.94 किलोमीटर प्रति लीटरे का माइलेज देती है।
सेफ्टी फीचर्स
नई बलेनो सुजुकी हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित है। इसमें 6 एयरबैग्स (ड्राईवर, को-ड्राईवर, साइड और कर्टेन) भी लगे हैं। इसके अलावा यह ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट से लैस है। नेक्सा सेफ्टी शील्ड द्वारा सुरक्षित, न्यू एज बलेनो के सभी वैरिएंट्स में ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेन्सर्स, ड्राईवर और को-ड्राईवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेन्सर्स और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम बतौर स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं।
मुकाबला
भारतीय बाजार में 2022 बलेनो का मुकाबला Hyundai i20 (ह्यूंदै i20), Honda Jazz (होंडा जैज) और Tata Altroz (टाटा अल्ट्रोज) जैसी कारों से है। आउटगोइंग मॉडल की तरह, 2022 बलेनो फेसलिफ्ट को भी मारुति के नेक्सा रिटेल आउटलेट के जरिए बेचा जाएगा जो कि मारुति सुजुकी सियाज, इग्निस, एक्सएल 6, आदि जैसे प्रीमियम मॉडल की बिक्री करती है।