लखनऊ। लखनऊ की मशहूर बाजपेयी कचौड़ी पर जीएसटी का छापा पड़ा है। जीएसटी की टीम दुकान के मालिक से पूछताछ कर रही है। इस दौरान दुकान के बाहर सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं।
आपको बता दें कि बाजपेयी कचौड़ी भण्डार लखनऊ के हजरतगंज में स्थित है। यहां लोग दूर दूर से कचौड़ी का स्वाद लेने आते हैं।
बाजपेयी कचौड़ी भंडार में कचौड़ी के साथ मसाले दार सूखी आलू की सब्जी, छोला और फ्राई मिर्चा दिया जाता है। 30 रूपए की एक प्लेट में दो कचौड़ी और सब्जी होती हैं। सुबह 7:30 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक यह दुकान खुली रहती है। इसके अलावा यहां पर खस्ता और छोला चावल भी मिलता है।
=>
=>
loading...