मुंबई। अभिनेता अली फज़ल जल्द ही अभिनेत्री ऋचा चड्ढा संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में एक करीबी सूत्र ने बताया है कि दोनों 4 अक्टूबर को मुंबई में सात फेरे लेंगे। जानकारी मिली है कि शादी के बंधन में बंधने के एक दिन बाद दोनों अपने परिवार, दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए रिसेप्शन रखेंगे। ऋचा चड्ढा और अली फज़ल के प्री वेडिंग फंक्शन्स 30 सितम्बर से शुरू हो जाएंगे। शादी के समारोह 3 दिन तक होंगे जिनमें कॉकटेल, संगीत और मेहंदी जैसे फंक्शन्स होने की सम्भावना है। बता दें कि ऋचा और अली पहली बार 2012 में ’फुकरे’ के सेट पर मिले थे और दोनों के बीच में जल्द ही प्रेम सम्बन्ध हो गया ।
बताया जा रहा है कि ऋचा के आभूषण बीकानेर के खजांची ज्वेलर्स से खरीदे गए हैं। ज्वेलरी कारोबार में खजांची ज्वेलर्स एक बड़ा नाम है और वह सबसे ज़्यादा अपने स्टेटमेंट हिरलूम पीस के लिए जाना जाता है। खजांची परिवार मोती चंद खजांची के वंशज हैं, जो राजस्थान के सबसे शुरुआती कला संग्रहकर्ताओं में से एक हैं और उनके आभूषणों के संरक्षक, बीकानेर के शाही परिवार में शामिल हैं। ऋचा के लिए सिग्नेचर पीस भी यही डिजाइन करने वाले हैं । हालांकि उनके शादी के पोशाक की जानकारी हमें अभी नहीं मिल पाई है।
बता दें कि ऋचा ने पिछले ही हफ्ते सोशल मीडिया पर अली के संग शादी रचने की बात की पुष्टि की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि “नया जीवन, लोड हो रहा है।” इतना ही नहीं, उन्होंने ट्वीट के साथ कैप्शन देकर अक्टूबर में शादी होने का संकेत भी दिया था। उन्होंने लिखा था कि ’अक्टूबर का इंतजार नहीं कर सकती।’ पोस्ट शेयर होने के तुरंत बाद फैंस ने दोनों को जम कर बधाई दी।
सुनने में आया है की दोनों 2020 में ही शादी करने वाले थे। लेकिन कोविड प्रतिबंधों और लॉकडाउन के कारण उन्होंने शादी को दो बार टाल दिया। शादी की तैयारियां करने से पहले दोनों अपने सारे प्रोजेक्ट्स पूरे कर देना चाहते थे। बता दें, ऋचा वर्तमान में संजय लीला भंसाली की आगामी वेब सीरीज ’हीरामंडी’ पर काम कर रही हैं। ये विशेष रूप से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। ऋचा इसी हफ्ते शूटिंग खत्म करने वाली थी, लेकिन ’हीरामंडी’ के लिए उनके गाने की शूटिंग में देरी हो गई है और अब अगले सप्ताह के अंत में समाप्त होगी।
वहीं दूसरी ओर अली अभी मुंबई और लखनऊ में अमेज़न प्राइम वीडियो की सीरीज ’मिर्ज़ापुर’ के तीसरे सीज़न पर काम कर रहे हैं। वे जल्द ही अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर लेंगे। जानकारी मिली है कि ऋचा 27 सितंबर को दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी, और अली जल्द ही उनके साथ शामिल होंगे जिससे कि उनके प्री वेडिंग फंक्शन्स की सभी तैयारी पूरी की जा सके।