लखनऊः गूगल ने जीमेल के साथ आने वाले चैटिंग एप हैंगआट को प्ले-स्टोर से हटा दिया है। गूगल Hangouts को साल 2013 में Google+ के एक खास फीचर के तौर पर लॉन्च किया गया था। Hangouts को गूगल चैट के साथ रिप्लेस किया जा रहा है। गूगल प्ले-स्टोर के अलावा Hangouts को एपल के एप स्टोर से भी हटा दिया गया है, हालांकि जिन एंड्रॉयड यूजर्स के फोन में यह एप पहले से मौजूद है वे इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्ले-स्टोर से Hangouts के हटाए जाने की जानकारी सबसे पहले 9to5Google ने दी है। नवंबर 2018 में गूगल ने कहा था कि वह हैंगआउट को गूगल चैट के साथ रिप्लेस करेगा। 2020 में हैंगआउट को गूगल मीट के साथ मर्ज किया गया था। यदि आपके आईफोन में भी एप इंस्टॉल है तो आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल प्ले-स्टोर पर हैंगआउट एप तो दिख रहा है कि लेकिन इंस्टॉल का विकल्प बंद है।
नवंबर 2022 में ही गूगल ने हैंगआउट से ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर को हटा दिया था। उसके बाद से गूगल अपने हैंगआउट यूजर्स को अपने दूसरे वीडियो कॉलिंग एप Google Meet पर री-डायरेक्ट कर रहा है। जिनके फोन में एप इंस्टॉल है, वे इस्तेमाल तो कर पाएंगे लेकिन अब उन्हें कोई नया अपडेट या नया फीचर नहीं मिलेगा।
एप के बंद होने का एलान तो हो गया है लेकिन आपके लिए एक जरूरी बात यह है कि यदि आपके हैंगआउट अकाउंट में कोई जरूरी चैट पड़ा है तो आप फटाफट उसका बैकअप ले लें। इसके लिए आप सेटिंग्स में जाकर चैट बैकअप का विकल्प चुन सकते हैं।




