Top NewsUttar Pradesh

हापुड़ : बदमाश ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन किया हमला, जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर पर लगी गोली

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में गौकशी के आरोपी ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। हालांकि, इस हमले में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं पहुंची, लेकिन जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर पर गोली लगी और इलाज के लिए पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गए। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

घटना हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की है। यहां कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले शातिर बदमाश नूर कुरैशी पर गौकशी का आरोप है। आरोपी दो और तीन जून की रात में हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना में शामिल था। इस घटना को लेकर पुलिस ने गौ वध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद से पुलिस बदमाश की तलाश कर रही थी, जिसको हाफिजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे घटनास्थल पर ले गई, जहां उसने गायों की हत्या की थी। पुलिस यहां गौ हत्या में उपयोग किए गए हथियार और अन्य सबूत बरामद करने पहुंची थी। हालांकि, आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली और पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। आरोपी नूर कुरैशी ने फायरिंग करने के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH