नई दिल्ली। अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये खबर जरूर देखनी चाहिए। दरअसल ओडिशा में एक हीरो फोटॉन इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने के दौरान उसमें आग लग गई। हालांकि गनीमत रही कि स्कूटर के आस पास कोई नहीं था वर्ना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूटर में आग लगने का कारण पावर सॉकेट में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, जहां से इलेक्ट्रिक स्कूटर को रात भर चार्ज किया जा रहा था।
कंपनी ने एक बयान में कहा, संपर्क करने पर, ग्राहक ने बताया कि उसने असामान्य क्रैकिंग की आवाजें सुनीं और पाया कि ई-स्कूटर से सटे घर के इलेक्ट्रिक स्विचबोर्ड से धुंआ आ रहा था और चिंगारियां लगातार फर्श पर गिर रही थीं।