City NewsUttar Pradesh

बरेली में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर पर चढ़कर मिनी ट्रक में घुसी एम्बुलेंस, सात की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी ने भी दुख जताया है।

ये हादसा फतेहगंज पश्चिमी के दिल्ली बरेली हाइवे पर हुआ। नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह दिल्ली के पहाड़गंज से मरीज लेकर पीलीभीत जा रही एंबुलेंस डिवाइडर पर चढ़कर कैंटर में घुस गई। इससे मरीज समेत 7 लोगों की मौत होने की बात सामने आई है।

एंबुलेंस का ड्राइवर भोजीपुरा थाना इलाके के रामपुरा गांव निवासी मेहंदी हसन है। बताते है कि सुबह में ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई। इसके चलते एंबुलेंस डिवाइडर पर चढ़कर कैंटर में घुस गई। इससे हादसा हो गया।

मृतकों में खुर्शीद (50), उसकी पत्नी समीरन (45), बेटा आरिफ (19), बहन सगीर बानो (53), भतीजा मोहम्मद जफर (20), समीरन की बहन नसरीन (23) और भोजीपुरा निवासी चालक मेहंदी खान (32) शामिल हैं। सभी मृतक थाना विलसंडा के गांव पहाड़ गंज के हैं।

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH