NationalTop News

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में पांच छात्रों की मौत

तमिलनाडु। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां के थिरुथानी के पास चेन्नई-तिरुपति नेशनल हाईवे पर कार और ट्रक की टक्कर में पांच छात्रों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राइवेट यूनिवर्सिटी से लॉ कर रहे थे पांचो छात्र

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए छात्र एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रहे थे। सभी छात्रों के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे की वजह का पता लगाने में जुटी है।

पहले भी हादसे में 4 छात्रों की गई थी जान

बता दें कि 2 अगस्त को इसी तरह की एक घटना में चेन्नई के पास एक लॉ कॉलेज के 4 छात्रों की मौत हो गई थी। एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। जबकि पादुर के पास भी ऐसा ही हादसा हुआ था। यहां एक कार के पलटने से 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH