Top NewsUttarakhand

ऋषिकेश – हरिद्वार हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार SUV ट्रक से टकराई, चार की मौके पर मौत

ऋषिकेश–हरिद्वार रोड पर मनसा देवी फाटक के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार SUV सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि SUV के परखच्चे उड़ गए और आधी कार ट्रक के नीचे घुस गई।

जानकारी के अनुसार, हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर जा रही एक्सयूवी कार (UK07 FS 5587) ने सड़क किनारे खड़े ट्रक (HR 58 A 9751) को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कंट्रोल रूम 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।

हादसे के बाद कार और ट्रक इस तरह फंस गए थे कि शवों को निकालना मुश्किल हो गया। क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शवों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए थे, जिससे मृतकों की पहचान करने में भी परेशानी हुई।

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, SUV की रफ्तार काफी तेज थी और चालक लगातार ओवरटेक कर रहा था। बताया जा रहा है कि अचानक सड़क पर एक जानवर आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में चालक ने गाड़ी बाईं ओर मोड़ दी। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। हादसे के बाद इलाके में शोक और सनसनी का माहौल है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH