SportsTop News

IND VS AUS: मुश्किल में टीम इंडिया, चार विकेट गिरे, पारी की हार का खतरा मंडराया

एडिलेड। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। दूसरे दिन के तीसरे सेशन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की पारी 337 रनों पर सिमट गई। इस तरह कंगारू टीम ने पहली पारी में भारत के खिलाफ 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। अपनी दूसरी पारी में मैदान पर उतरी टीम इंडिया की हालत खस्ता है। टीम इंडिया ने 88 रनों पर चार विकेट गंवा दिए हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को छोड़ कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। भारत के खिलाफ खेलते हुए ट्रेविस हेड का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। इस टेस्ट में भी हेड ने कमाल की बैटिंग की और 111 गेंद पर अपना 8 वां टेस्ट शतक लगाया। हेड 141 गेंद पर 140 रन बनाकर आउट हुए जिसमें 17 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इसके अलावा लाबुशेन ने 64 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह काफी प्रभावी रहे थे लेकिन पारी की आखिर में मोहम्मद सिराज ने भी विकेट झटके। दोनों गेंदबाजों ने 4-4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 337 पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। बुमराह ने ख्वाजा, नाथन मैक्सविनी, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस का विकेट लिया। वहीं सिराज ने हेड, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बॉलेंड का विकेट लिया. 1-1 विकेट नीतिश रेड्डी और आर अश्विन को मिला।

भारत ने बनाए थे 180 रन

टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला करने वाली भारतीय टीम पहली पारी में 180 रन पर सिमट गई थी. नीतिश कुमार रेड्डी 42 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. केएल राहुल ने 37, शुभमन गिल ने 31, आर अश्विन ने 22 और पंत ने 21 रन बनाए थे. मिचेल स्टॉर्क ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए थे.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH