SportsTop News

IND VS ENG : तीसरे दिन भारत के पास 96 रनों की बढ़त, केएल राहुल – शुभमन गिल क्रीज पर

नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारत के नाम रहा. पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी को 465 के स्कोर पर रोक दिया और 6 रन की लीड ले ली. इसके बाद भारत ने 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए. भारत के पास अभी 96 रनों की लीड है. केएल राहुल 47 और शुभमन गिल 6 रन पर नाबाद हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल 4 और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर आउट हो चुके हैं.

दूसरी पारी में भारत की शुरुआत झटके के साथ हुई। ब्रायडन कार्स ने 16 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल को विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों कैच कराया। वह 11 गेंदों में सिर्फ चार रन बना पाए। इसके बाद मोर्चा केएल राहुल और साई सुदर्शन ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई जिसे बेन स्टोक्स ने तोड़ा। उन्होंने सुदर्शन को जैक क्रॉली के हाथों कैच कराया। वह 48 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल समाप्त होने तक सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 75 गेंदों में सात चौके की मदद से 47 और शुभमन गिल 10 गेंदों में एक चौके की मदद से छह रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.

लीड्स टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH