SportsTop News

IND VS NZ: विराट-श्रेयर अय्यर का शतक, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोंक डाले 397 रन

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शानदार शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 ओवरों में 397 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया है। विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों की शानदार पारी खेली वहीं श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 105 रन बनाए। केएल राहुल ने 20 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली।

इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (47), शुभमन गिल (79 रिटायर्ड हर्ट) ने शुरुआती 8.2 ओवर्स में 71 रन जोड़ दिए। शुभमन गिल भी अच्छे टच में लग रहे थे, लेकिन वो रिटायर्ड हर्ट हो गए।

विराट ने तोड़ा सचिन का रिकार्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सचिन के सबसे ज्यादा शतकों के रिकार्ड को तोड़ दिया है। सचिन ने 49 शतक लगाए हैं। कोहली ने 279वीं पारी में अपने 50 वनडे शतक पूरे किए हैं। बात करें इंटरनेशनल क्रिकेट की तो यह उनका 80वां इंटरनेशनल शतक हैं।

विराट कोहली ने 279 पारियों में 50 वनडे शतक लगाए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में 452 पारियां खेलते हुए 49 शतक लगाए थे। इनके अलावा रोहित शर्मा 31 शतक के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है और रिकी पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में 30 शतक लगाए थे। वहीं, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने वनडे में 28 शतक लगाए हैं। विराट कोहली ने ये एतिहासिक शतक 106 गेंदों पर पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जड़ा।

कोहली ने इस पारी के दौरान एक बेहद खास रिकॉर्ड बनाया। कोहली अब वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। कोहली ने 80 रन बनाते ही सचिन का रिकॉर्ड यह तोड़ दिया। सचिन ने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. कोहली वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. कोहली ने इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2003 के सीजन में 7 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया था।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH