SportsTop Newsमुख्य समाचार

भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया, बोल्ट ने दिया सूर्यकुमार की पत्नी को बर्थडे गिफ्ट

लखनऊः भारतीय टी-20 क्रिकेट के नये दौर का आगाज जीत के साथ हुआ। टी20 वर्ल्ड कप के खराब प्रदर्शन के गम को भुलाते हुए भारत ने नए कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में जीत के साथ शुरुआत की। भारत ने जयपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड में पांच विकेट से हराया। तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 की बढ़त बना चुका है। कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमैन के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 164 रन बनाये। गप्टिल ने 42 गेंद में 70 और चैपमैन ने 50 गेंद में 63 रन की पारी खेली।

मैन ऑफ द मैच रहे सूर्यकुमार यादव

जीत के लिये 165 रन का लक्ष्य भारत ने दो गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की जीत के सूत्रधार सूर्यकुमार यादव और  रोहित शर्मा  रहे। जिन्होंने क्रमश: 62 और 48 रन की पारियां खेली. सूर्यकुमार ने 40 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े जबकि रोहित ने 36 गेंदों का सामना करके पांच चौके और दो छक्के लगाये। सूर्यकुमार और रोहित के बीच दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की अहम साझेदारी हुई,  सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैं नेट्स में खुद पर बहुत दबाव डालता हूं- सूर्यकुमार यादव

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मैं कुछ अलग नहीं कर रहा हूं। मैं नेट्स में उसी तरह बल्लेबाजी करता हूं और मैच में उसी को दोहराने की कोशिश करता हूं। मैं नेट्स में खुद पर बहुत दबाव डालता हूं, अगर मैं आउट होता हूं तो ड्रेसिंग रूम में जाता हूं और सोचता हूं कि इससे बेहतर और क्या कर सकता था। मैच में गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही थी। खुशी है कि हम मैच जीत गए।” यादव 17वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि इससे पहले बोल्ट ने उन्हें जीवनदान दिया था। 16वें ओवर में टिम साउदी की गेंद पर सूर्यकुमार ने स्कूप फ्लिक किया और गेंद सीधे फाइन लेग पर खड़े बोल्ट के पास गई। बोल्ट ने इस आसान से कैच को ड्रॉप कर दिया।
ट्रेंट बोल्ट ने दिया सूर्यकुमार की पत्नी को बर्थडे गिफ्ट
इसके बारे में बात करते हुए सूर्या ने कहा, ‘मैं मैच खत्म करना चाहता था लेकिन आप इसी तरह सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं। ट्रेंट बोल्ट की बात करूं तो आज मेरी पत्नी का जन्मदिन है और बोल्ट ने जो मेरा कैच छोड़ा, वह मेरी पत्नी के लिए परफेक्ट बर्थडे गिफ्ट था।’ बोल्ट और यादव दोनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। मुंबई के इस बल्लेबाज ने 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 161 की स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाए हैं। उनके नाम तीन अर्धशतक भी दर्ज है।
=>
=>
loading...