HealthNationalमुख्य समाचार

देश में पहली बार आए कोरोना के 1 लाख से ज्‍यादा मामले, 478 की गई जान

नई दिल्ली। देशभर में एक दिन में कोरोना के आये मामलों ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 1,03,558 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 478 लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 478 ताजा मौतें दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 1,65,101 हो गई। देश में कोविड-19 का सक्रिय केसलोड बढ़कर 7,41,830 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 52,847 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

478 नई मौतों में में महाराष्ट्र के 222, पंजाब के 51, छत्तीसगढ के 36, केरल के 10, कर्नाटक के 15 और तमिलनाडु के 14, दिल्‍ली के 21, हरियाणा के 7, मध्‍य प्रदेश के 11 और यूपी के 4 लोग शामिल हैं।

बता दें कि इससे एक दिन पहले, कोरोना संक्रमण के 93,249 नए मामले दर्ज किए गए थे और 513 मरीजों की मौत हो गई थी। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 52,847 लोगों ने इस खतरनाक वायरस को मात दी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH